* जर्जर तार-पोल से बिजली की होती है सप्लाई
* बिजली विभाग की इस रवैये से ग्रामीण है परेशान
कुचायकोट( गोपालगंज ):– स्थानीय प्रखंड़ के तिवारी मटिहनियाँ गांव के गुस्साए ग्रामीणो ने किया सड़क जाम। जर्जर तार-पोल एवं नियमित समय से बिजली नही रहने के कारण ग्रामीणो का आक्रोश फुट पड़ा।आक्रोशित ग्रामीणो का कहना है कि सासामुसा फिडर पर बिजली नियमित समय से नही रहती है,जिससे कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। बार-बार फोन कर सहायक अभियंता,कनीय अभियंता से लेकर बिजली विभाग के उच्च अधिकारीयो तक सुचना दी जाती है लेकिन कोई कार्यवाई नही की जाती है।वही गुस्साए ग्रामीणो का कहना है कि तिवारी मटिहनियाँ गांव के सभी क्षेत्रो के तार-पोल बदल दिए गए है जबकि दलित बस्ती जहां धोबी , गोड़ , ठाकुर , मुस्लीम , तेली आदि रहते है ,अनुसुचित बस्ती मे विभाग द्रारा सौतेला रवैया की गई है।आज तक अनुसुचित बस्ती का तार-पोल नही बदला गया है।प्रदर्शन कर रहे है निलेश कुमार मिश्र ने बताया कि बिजली विभाग के सभी अधिकारीयो को उन्होने अपने स्तर से लिखित आवेदन भी दिया है लेकिन कोई सुनवाई नही हुआ विभाग द्रारा।सरकार जहां घर-घर बिजली पहुचाने का लक्ष्य ले रखा है,वही बिजली विभाग के अधिकारीयो द्रारा अनुसुचित बस्ती मे तार-पोल नही बदलना एवं समय से बिजली नही देना विभाग का उचित व्यवहार नही है। निलेश कुमार मिश्र ने बताया कि जब बिजली नही मिलती विभाग के कनीय अभियंता,सहायक अभियंता एवं उच्च अधिकारीयो को फोन करने पर एक बार फोन रिसीव करते है,उनके बाद फोन रिसीव नही करते है।प्रदर्शन मे निलेश कुमार मिश्र,जग्गु बैठा,हरकेश बैठा,नन्दलाल बैठा,शिवनाथ बैठा,मोढ़ा बैठा,रंजीत साह गोड़,धर्मवीर साह गोड़,नीरज साह गोड़,मंगल बैठा,पप्पु बैठा,लडडु बैठा,मुंद्रिका बैठा,चंद्रिका बैठा,काशी साह,मोगल साह,भोला साह,लोकेश साह,लोकेश साह,प्रमोद ठाकुर,विकाश ठाकुर,राजीव ठाकुर,संतोष ठाकुर,महताब अली,अरबाज आलम,शमशाद आलम,अरमान आलम,बलेश्वर बैठा,रूदल बैठा,आदि दर्जनो लोग उपस्थित थे।