बदायूं में तीसरी कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बदायूं, 14 दिसंबर (जनादेश एक्सप्रेस)| उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को स्कूल से पढ़कर वापस घर लौट रही तीसरी कक्षा की एक छात्रा के साथ चाकू का भय दिखाकर कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने शाहजहांपुर जिले के रहने वाले आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तारी दिखाकर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक (सिटी) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को स्कूल से पढ़कर अपने घर वापस लौट रही तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली सात साल बच्ची रास्ते में खेत से मूली उखाड़ने लगी, उसी दौरान एक युवक ने चाकू से जान से मारने की धमकी देकर कथित रूप से उसके साथ दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया।

बच्ची के रोने की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया है, जिसे बाद में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, “आरोपी युवक की पहचान रघुवीर निवासी महानंद नगला गांव थाना कलान जिला शाहजहांपुर जिले के रूप में हुई है। पीड़ित बच्ची को चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।”