फुटबॉल फाइनल मैच में मऊ की टीम ने पडरौना की टीम को 2-0 से हराया

दामोदर मिश्रा 

गोपालगंज:— फूटबाल फाइनल मुकाबले में मऊ ने पडरौना को 2-0से हराकर शिल्ड जीत लिया । एक पखवाड़े से विजयीपुर प्रखण्ड के घोबवल-पटखौली ग्राउंड पर फुटबॉल मैच हुआ । जिसमें उप्र की मउ की टीम तथा पडरौना की टीम के बीच फाइनल मैच का मुकाबला हुआ । मैच प्रारंभ होते ही मऊ की टीम के खिलाडी मु इब्राहीम ने एक गोल कर दिया ।पडरौना की टीम ने जोरदार टक्कर देते हुये गोल वापसी करने का भरपूर प्रयास किया लेकिन गोल नही कर सके । खेल के सेकेण्ड हाफ में थोड़ी देर बाद ही पुनः मऊ की टीम के फैदान ने मैदानी गोल करके जीत सुनिश्चित कर दिया ।इस प्रकार 90मीनट तक चले इस मैच में दोनों टीम के खिलाङीयो का बहुत अच्छा खेल का प्रदर्शन रहा लेकिन मउ की टीम दो गोल से विजयी हुयी और शिल्ड जीत लिया ।इस फाइनल मैच का उद्घाटन जिला के सासंद जनक राम तथा जिला परिसद अध्यक्ष मुकेश कुमार पान्डे ने फीता काटकर किया ।उक्त खेल धोबवल पटखौली महाबीरी अंखाङा युवक समिति के तत्वावधान में सन् 1962से निरंतर किया जा रहा है ।समिति के संयोजक सुरेन्द्र ओझा ने सभी आगंतुक खिलाङीयो तथा दर्शकों को धन्यवाद देते हुये कहा कि सन् 1962से इस महाबीरी आंखाङा का आयोजन किया जाता है तथा इस अवसर पर फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाता है ।उद्घाटन मैच में मझवलिया पंचायत के मुखिया भुटूर राय ,सी ओ राहुल कुमार ,मुसेहरी मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी ,शैलेश द्विवेदी ,रामनरेश ओझा ,धनंजय ओझा ,मुनीलाल गुप्त सहित समिति के सभी सदस्य तथा हजारों की संख्या में दर्शको ने खेल का आनंद लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *