पोखरे में डूब रहे पड़ोसी बच्चे को बचाने गये युवक की डूबने से मौत

जनादेश/तरैया
थाना क्षेत्र के नारायणपुर गाँव मे पोखरे में डूब रहे एक पड़ोसी बच्चे को बचाने गये युवक की मौत पोखड़े में डूबने से हो गयी है।मृतक उक्त गाँव निवासी चन्द्रमा महतो का 35 वर्षीय पुत्र अजय महतो है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पोखड़े के आसपास कृषि कार्य कर रहा था।तभी पोखड़े में उसके पड़ोसी राकेश पंड़ित का पुत्र पोखड़े में डूब रहा था।जिसे डूबता देख युवक उसे बचाने के लिए पोखड़े में कूद गया।बच्चा तो बच गया लेकिन युवक उसी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी।घटना के बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अन्तःपरिक्षण के लिए छपरा भेज दिया है।
जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !
घटना के बाद मृतक की पत्नी रजनी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।मृतक को तीन पुत्र है।सरपंच बिगन राय ने पिड़ित परिवार सांत्वना दिया है तथा आपदा विभाग से शीघ्र सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है