पैसे के लालच और लापरवाही से डॉक्टर बनते जा रहे मौत के सौदागर

डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप,मरीज की मौत

सीवान

जिले में डॉक्टरों की लापरवाही की एक और घटना सामने आई है।जी हां हम बात कर रहे हैं जिले के गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के भीटी गांव निवासी हरिकिशोर राय की जो अपना कान का ऑपरेशन कराने के लिए डॉक्टर मो. सादाब के क्लिनिक में भर्ती हुए थे। मृतक हरिकिशोर राय की उम्र 30 वर्ष के करीब है। उन्होंने कान का ऑपरेशन करने का सलाह दिया था। कान के ऑपरेशन के दौरान ही उनकी मौत हो गई। ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति गंभीर हो गई।जिसके बाद डॉक्टर मो. सद्दाब ने मरीज को सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसके बाद मरीजों ने सीवान सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया।मृतक के भाई का कहना है कि डॉक्टर बेहोशी की सुई थी उसके बाद मेरे भाई की हालत खराब होने लगी और उसकी मौत हो गई लेकिन डॉक्टर और हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने बहला-फुसलाकर मरीज को सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।