अमन सिन्हा
गोपालगंज:– जिले के मांझा प्रखण्ड अंतर्गत 17 वा पंचायत पैथानपति पंचायत की महिला मूखिया शाहिन सुल्ताना ने सराहनीय मेहनत करके लक्ष्य के अनुसार शौचालय का निर्माण करा खुले से शौचमुक्त बनाने के उपलक्ष्य में बुधवार को निर्धारित तिथि के अनुसार ओडीएफ सभा का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी वेद प्रकाश जदयू के जिला अध्यक्ष प्रमोद पटेल जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष बाबुजान ने संयुक्त रूप से किया ओडीएफ सभा आये ग्रामीणों और स्वच्छता कर्मियो सम्बोधित करते हुए बाबुजान ने कहा कि इस पंचायत के महिला मूखिया शाहिन सुल्ताना ने गांधी जी के सपनो को साकार करते हुए इस पंचायत को खुले से शौच मुक्त बना कर समानित होने कार्य किया वही राजद के शाह आलम ने कहा कि शौचालय का निर्माण तो हो गया है परन्तु शौचालय रहते अगर बाहर में शौच किया जाय तो खुले से शौच मुक्त नही होगा जनाधिकार पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा ऐसे ही महिला मूखिया कार्य करे।
तो हमारा देश स्वच्छ होगा वही प्रमोद पटेल ने कहा कि धन्यबाद देता हूं महिला मूखिया और स्वच्छता कर्मी को जो रात दिन एक कर इस पंचायत को खुले से शौचमुक्त बनाया इस मौके पर मूखिया राधारमण मिश्रा प्रखण्ड प्रमुख देवलाल साह उप प्रमुख ब्रजभूषण यादव जन अधिकार पार्टी के जिला अध्य्क्ष नेयाज अहमद सहित जन प्रति निधि और ग्रामीण मौजूद थे.