जनादेश/डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक दारोगा का निक्कर और बनियान पहने कामकाज निपटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। बता दें कि इस वायरल वीडियो में अन्य पुलिस कर्मी भी बिना वर्दी के दिखाई दे रहे हैं। और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को रजपुरा थाना क्षेत्र की जिंजोडा पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज दारोगा का बताया जा रहा हैं। दरअसल 3 दिन पूर्व बरेली जोन के एडीजी ने सभी जिलों के एसपी को पत्र भेजकर पुलिसकर्मियो को अनुशासन का पालन कराने के निर्देश जारी किए थे। और कहा गया है कि पुलिसकर्मी ऐसा कोई भी कार्य न करे जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो।
लेकिन वायरल वीडियो में नेकर और बनियान पहने दारोगा के पास बैठकर काम करते अन्य पुलिसकर्मी भी बिना वर्दी के दिख रहे है। इसके अलावा पुलिस चौकी परिसर में अन्य पुलिसकर्मी भी सादे वर्दी में टहल रहे हैं। फिलहाल इस वायरल वीडियो पर पुलिस विभाग का कोई बयान सामने नहीं आया है और न ही आरोपित चौकी प्रभारी की तरफ से कोई सफाई सामने आयी है। हालांकि वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस चौकी में कार्यरत चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी अपने ही विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश का माखौल किस तरह उड़ा रहे हैं। क्योंकि ड्यूटी पीरियड के दौरान पुलिस की वर्दी पहनना अनिवार्य है।