पीट-पीट कर हत्या, मृतक क़ी पत्नी ने आठ लोगों को किया आरोपित 

 
जनादेश/मढ़ौरा : स्थानीय थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव के नयका टोला में आपसी विवाद को लेकर हुयीं मारपीट में एक व्यक्ति क़ी मौत हो गयीं.जिसमें मृतक क़ी पत्नी द्वारा स्थानीय थाना में पड़ोसी आठ लोगों को नामजद आरोपित किया गया है.दर्ज प्राथमिकी में बताया जा रहा है कि पड़ोसी आरोपित पक्ष ने 45 वर्षीय हरेंद्र राय के साथ गुरुवार कि रात खाना खाने के बाद गाली गलौज़ कर विवाद किया.बाद में विवाद में मामला बढ़ के मारपीट तक पहुंच गया.जिसमें कपिल राय , उनकी पत्नी व पुत्र समेत आठ लोगों ने लाठी डंडे से प्रहार कर हरेंद्र राय गंभीर ज़ख़्मी कर दिया.ज़ख़्मी हरेंद्र राय कों इलाज के लियें अस्पताल लें जाया जा रहा था कि डॉक्टर के पास पहुंचते ही उनकी मौत हो गयीं.सूचना पाकर स्थानीय थाना क़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !
वहीं मृतक हरेंद्र राय के पत्नी चिंता देवी के बयां पर पुलिस ने पड़ोसी कपिल राय , उनकी पत्नी व पुत्र समेत आठ लोगों कों हत्या का आरोपित बनायी है.थानाध्यक्ष ने बताया की शव को पोस्टमार्टम में भेज कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *