[vsrp vsrp_id=”” class=””]
गोपालगंज:- कोर्ट के निर्देश पर दर्ज की गई थाने में प्राथमिकी भोरे थाने के खजुराहा रोड में सड़क निर्माण करा रही एक निजी कंपनी के मालिक से ₹500000 की मांग कि गई। इस मामले में उक्त कंपनी के मुंशी से एससी एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी दर्ज प्राथमिकी में बताया था कि उससे 26 नवंबर 2018 को कुछ लोगों द्वारा कहा गया कि अपने मालिक से ₹500000 सड़क निर्माण कार्य लगाने से पहले दे दो नहीं देने पर सड़क निर्माण कार्स नहीं करने की बात कही गई थी मांग पूरी नहीं होने व सड़क का कार्य शुरू करने के बाद कुछ लोगों ने आकर मुंशी से मारपीट किया वहीं पॉकेट में रखे मजदूरों को देने के लिए 25000 रुपये छीन लिए गए विरोध करने पर मारपीट किया गया वहीं फायरिंग करते हुए चारों लोग चले गए इस मामले में पीड़ित उक्त कंपनी के मुंशी भोरे थाने के भोरे गांव का अमरेश राम ने खजुरहा मिश्रा गांव के रूपेश तिवारी ,पंकज तिवारी , ब्रिज बिहारी तिवारी व पासपत तिवारी के खिलाफ एससी एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी इसी मामले में कोर्ट के आदेश पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।