पदाधिकारियों की नौ सदस्यीय टीम ने की शौचालय की जांच

गोपालगंज:- पदाधिकारियों की टीम ने शनिवार को प्रखंड की सभी नौ पंचायतों में शौचालयों की जांच की.सभी पंचायतों में शौचालय की विधिवत जांच की गयी. बनकटिया पंचायत में सीओ भोरे जितेंद्र कुमार सिंह,भगवानपुर में सीओ कटेया अफजल हुसैन,खालगांव में सीओ फुलवरिया हेमंत कुमार झा,मगहिया में सीडीपीओ भोरे पूनम कुमारी,कोईसा में सीडीपीओ कटेया,महुअवा में सीओ विजयीपुर राहुल कुमार,मझवलिया में पीओ मनरेगा भोरे प्रकाश कुमार श्रीवास्तव,सेमरिया में पीओ मनरेगा कटेया फैयाज खां तथा सिकटिया पंचायत में पीओ मनरेगा फुलवरिया भागीरथ प्रसाद साह को जांच पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था.पदाधिकारियों ने एक-एक लाभुक से सघन पूछताछ की.राशि के भुगतान,शौचालय के उपयोग सहित एक-एक बिंदुओं पर पदाधिकारियों ने जांच की.हालांकि अभी तक जांच की रिपोर्ट स्पष्ट नहीं हो सकी है.डीआरडीए निदेशक, गोपालगंज जनार्दन प्रसाद तथा स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार राजीव रंजन कुमार रंजन ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार तीन दिनों तक जांच चलेगा.प्रखंड की सभी पंचायतों में शौचालयों की जांच की जानी है.जांच के बाद 31 दिसंबर को जिला कार्यालय को रिपोर्ट सौंपी जायेगी.