◾5001 महिलाएं , युवतियां व श्रद्धालुओं हुए शामिल
◾हाथी ऊँट दर्जनों घोड़े व भगवान के बाल सबरूप बना आकर्षक का केंद्र
भेल्दी।
अमनौर प्रखण्ड नौरंगा में आयोजित विराट विष्णु महायज्ञ का भव्य आयोजन का शुभारंभ बुधवार को हुई। कलशयात्रा यज्ञकर्ता श्री श्री 108 श्रीधर दास जी महाराज नेतृत्व में निकली गई।हाथी-ऊँट तीन दर्जन घोड़े, गाजे बाजे डीजे के साथ कलश यात्रा नौरंगा यज्ञ मंडप से निकली, जो मधुबनी,परमानंद छपरा, सर्बोधय बाजार, लगुनिया,महेश छपरा, हजलपुर,बरियारपुर होते हुए डुमरी घाट पहुँची।जहाँ आचार्यों और ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के गण्डकी तट से जल भरवाया।छोटे छोटे बच्चे भगवान शिव माँ पार्वती, राधे कृष्ण के सुंदर स्वरूप धारण किए थे जो आकर्षण का केन्द्र बनें थे।पांच हजार 1 महिलाएं व युवतियों ने कलश यात्रा में शामिल हुई

।जय श्री राम , हर हर महादेव आदि जयकारों से पूरी वातारण भक्तिमय हो गई।यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार को मण्डप प्रवेश व अगिनमन्थन होगी।प्रतिदिन रामलीला रासलीला व प्रवचन होगी। पूर्व प्रमुख सुनील राय,पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, श्रीधर बाबा के परम शिष्य बालयोगी मुरारी स्वामी,बिजेन्द्र प्रताप राय, बबन प्रसाद साह, प्रहलाद भगत,मंगल भगत, धवलेश्वर राय, बीरेंद्र राय, तारकेश्वर राय,दरोगा राय, ध्यानी राय ,गिरजा राय, सुरेश प्रसाद यादव यज्ञ समिति के आदि लोग थे।