नौकरी का झांसा देकर पंद्रह लाख का धन उगाही मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

पश्चिम चम्पारण के योगापट्टी से जय प्रकाश मिश्र।

बेतिया:- नवलपुर थाना की पुलिस ने शनिवार संध्या गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के बगहा चौक से नौकरी देने का प्रलोभन देकर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गौरतलब हो कि हाजीपुर निवासी मनोरथ कुमार भारत नव निर्माण ट्रस्ट के माध्यम से प्रत्येक प्रखण्ड में विभिन्न पदों पर नौकरी देने का प्रलोभन देकर अब तक दर्जनों युवकों को अपने जाल मे फांसकर लाखों रुपए ऐंठ चुका है ।मामले का खुलासा तब हुआ जब लौरिया थाना क्षेत्र के रामपुकार यादव को उपरोक्त ट्रस्ट में ऊंचे पद पर नौकरी देने के एवज में एक लाख रुपए यह बताकर जमा करा लिया कि राशि रिफंडेबल है।आपके सिक्योरिटी के लिए दो साल तक सुरक्षित रहेगी।दो साल बाद आपकी जमा राशि व्याज सहित ट्रस्ट वापस कर देगी। फिर आपके उस ऊंचे पद पर नियुक्ति के लिए अपने से निचले स्तर के पदों के लिए दस युवकों को बहाल करना है।उसके एवज में सिक्योरिटी के तर्ज पर उनलोगों से पच्चास -पच्चास हजार रुपए जमा कराने होंगे।इसपर रामपुकार ने दर्जनों युवकों से निर्धारित राशि जमाकरा दिया।फिर सभी युवकों ने अपनी ज्वाइनिंग के लिए दबाव बनाया ।इसके लिए मनोरथ कुमार ने शनिवार को ज्वाइनिंग लेटर देने के लिए अकेले रामपुकार को नवलपुर में बुलाया।रामपुकार की नौकरी पक्की होने की खुशी में उसके कुछ यार दोस्त भी साथ हो लिए।ज्यादा लोगो को देख मनोरथ आग बबूला हो गया ।इसपर रामपुकार के दोस्तो को कुछ संदेह हुआ और तू-तू मेंमें होने लगी।फिर वह एक सप्ताह का समय देकर वाहा से सरकने का जुगाड़ करने लगा।इसपर जमादार अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में दैनिक गस्ती में जा रही स्थानीय पुलिस को देख कर रामपुकार ने रोककर अपनी व्यथा बताई।इस पर जमादार अरुण कुमार सिंह अपने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए आरोपी से संस्था से जुड़े होने का प्रमाण मांगा।फिर आरोपी द्वारा जो कागजात साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया गया उसपर जमादार श्री सिंह को संदेह हुआ और अपने स्तर से उसका जांच-पड़ताल शुरू किया ।इसके लिए जमादार को घण्टो मशक्कत करनी पड़ी तबतक दर्जनों लोगों की भीड़ वहां इक्कठी हो गयी।अंत में आरोपी द्वारा प्रस्तुत किए गए सारे कागजात फर्जी निकले।इसपर जमादार ने पुलिसिया रौब दिखया तो आरोपी ने सबकुछ उगल दिया।उसने कई स्थानों पर जो ठगी किया था वह सब बताया।इसपर रामपुकार ने अपने साथ हुए वारदातों का उल्लेख करते हुए एक लिखित आवेदन नवलपुर थाने को सौपा।जिसमे मनोरथ को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया ।साथ ही अपनी रकम वापस कराने का गुहार लगाया।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजमणी ने बताया की प्राप्त आवेदन के आलोक में आरोपी को न्यायिक हिरासत के लिए रविवार को बेतिया भेजा गया।