नई दिल्ली, 25 जनवरी (जनादेश एक्सप्रेस)| रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी. के. यादव ने शुक्रवार को रेलवे के अधिकारियों से आग्रह किया कि भावी नेतृत्व पैदा करने के लिए वे कर्मचारियों में नेतृत्व कौशल का विकास करें।
बतौर अध्यक्ष अपने पहले भाषण में यादव ने भारतीय रेल द्वारा शुरू किए जा रहे बदलाव पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि भारतीय रेल में बदलाव का क्रम उसी उत्साह व रफ्तार से जारी रहना चाहिए ताकि यह विश्वस्तरीय बनने के अपने लक्ष्य को हासिल कर सके।
यादव ने एक जनवरी को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।