छपरा
राजेंद्र काॅलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक आलोक कुमार गुप्ता को दी अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है ।उन्हे यह सम्मान अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर 5 दिसंबर को पटना मे दी अचीवर्स गैलेरी राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस मे प्रदान किया जाएगा।समारोह में देश भर के 32 विधाओ मे सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियो को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन एक लम्हा जिंदगी के नाम संस्थान के सहयोग से किया जा रहा है। आलोक छपरा में विभिन्न क्षेत्रों में फैले कुरूतियों के प्रति लोगों को जागरुक जैसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर जागरुक करने का कार्य करते हैं। इसके लिए आलोक युवा साथियों एवं गुरुजनों का आभार प्रकट किया है ।

राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक वि•वि• त्रिपाठी, प्रोफेसर हरिश्चंद्र (लोक सूचना पदाधिकारी) राजेंद्र काॅलेज के प्रोफेसर विभु कुमार ,डाॅ पूनम (राजनीतिक विज्ञान) इत्यादि ने हर्ष व्यक्त करते हुए आलोक को बधाई दी है।