दो ट्रकों से 7000 बोतल शराब बरामद , तीन धंधेबाज गिरफ्तार


गोपालगंज:– जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने दो ट्रकों से 7000 बोतल शराब बरामद किया। इस दौरान तीन धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया। ये ट्रक हरियाणा तथा राजस्थान से शराब लेकर आ रहे थे। गिरफ्तार किए गए धंधेबाजों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उत्पाद विभाग की टीम उनसे पूछताछ कर रही है।बताया जाता है कि उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन को सूचना मिली कि हरियाणा तथा राजस्थान से भारी मात्रा में शराब बिहार में खपाने के लिए लाई जा रही है। इस सूचना पर उन्होंने उत्पाद विभाग की टीम को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम बलथरी चेकपोस्ट पर पहुंच गई तथा ट्रकों को रोक कर जांच पड़ताल करने लगी। इसी दौरान हरियाणा से आ रहे एक ट्रक को रोक कर उत्पाद विभाग की टीम ने जांच पड़ताल किया तो उसमें 147 कार्टन में 3600 बोतल शराब मिली। ट्रक सहित शराब को जब्त करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक में सवार हरियाणा निवासी कुलदीप सिंह तथा सुनील सिअअंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने उत्पाद विभाग की टीम को बताया कि वे ट्रक लेकर हरियाणा से हाजीपुर जा रहे थे। बलथरी चेकपोस्ट पर ही उत्पाद विभाग की टीम ने राजस्थान से आ रहे एक ट्रक से भी 133 कार्टन में रखी गई 3400 बोतल शराब बरामद किया। इस दौरान ट्रक चालक राजस्थान निवासी धूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों से उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *