दहेज को लेकर महिला से दुष्कर्म, पति और उसका भाई गिरफ़्तार

 कोलकाता, 4 जनवरी (जनादेश एक्सप्रेस)| पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बेलीगुंगे पार्क में दहेज को लेकर महिला के साथ कथिततौर पर रेप करने के मामले में पीड़िता के पति और उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

 अधिकारी ने कहा, “शिकायतकर्ता के अनुसार, महिला के पति सुरंजन सेन ने जबरदस्ती उसके साथ संबंध बनाए और बहनोई ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।”

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके ससुराल वालों ने उनसे कहा कि उनके परिवार में भाईयों के बीच पत्नी के आदान-प्रदान करने की प्रथा है।

हालांकि, आरोपी के एक रिश्तेदार ने बताया कि उनके बीच तलाक का मामला चल रहा है जिसके कारण महिला दोनों भाइयों के चरित्र को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।