
जनादेश/तरैया
प्रखण्ड कार्यालय के बगल में स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का निरीक्षण गुरुवार को सारण पशुपालन क्षेत्रीय निदेशक डॉ. एम.ए. रहमान ने किया।तो देखा कि पशु चिकित्सालय में न तो पानी की सुविधा है और न ही बिजली की सुविधा है।इस पर निदेशक ने भवन निर्माण के ठीकेदार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भवन निर्माण कार्य भी घटिया कराया गया है।निदेशक ने बताया कि प्रत्येक माह के बुधवार,गुरुवार और शनिवार को प्रखण्ड के पशु अस्पतालों के निरीक्षण करने है।जिसके आलोक में मैं तरैया पहुँचा।और प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।जिसमे विभिन्न अभिलेखों को देखा गया।

पशु अस्पताल में एक अनुसेवी,एक रात्री प्रहरी और एक पशुधन प्रहरी की कमी है।जिसकी शीघ्र बहाली के लिए विभाग को लिखा जा रहा है।तथा विभाग द्वारा अनुसंशित 13 प्रकार की औषधि अस्पताल में उपलब्ध पाया गया।तरैया पशु चिकित्सा प्रभारी को अमनौर का अतिरिक्त प्रभार है।जिसकारण कुछ कार्यो में परेशानी हो रही है।निदेशक ने कहा कि पशुओं को खुरहा रोग से बचाने के लिए एफ.एम.डी वैक्सीन का निःशुल्क टीकाकरण गाँव-गाँव घूमकर होगा।सभी पशुपालकों के पशुओं को टिका लगेंगे।यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा।जो 14 दिसम्बर तक चलेगा।उक्त मौके पर प्रभारी पशुचिकित्सक डॉ. प्रमोद कुमार,पशुधन सहायक व अन्य मौजूद थे।