डाटा एंट्री ऑपरेटर के केविन से हुई मोबाइल चोरी।

 

सीसीटीवी में कैद हुआ चोरी की वारदात।

गोपालगंज:- दो कदम की दूरी पर बैठे थे 3 होमगार्ड जवान, फिर भी हो गई चोरी। चोरी के घटना के बाद पीड़ित डाटा डाटा एंट्री ऑपरेटर सदमे में है। बताया जता है कि सदर अस्पताल के ओपीडी में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर राजू कुमार अपने किसी काम के लिए अपनी मोबाइल अपने ही केबिन में रखकर डॉक्टर से मिलने चला गया। इसी दौरान कुछ उच्चको के द्वारा मोबाइल चोरी कर ली गयी। चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया। वहीं वीडियो फुटेज में पूरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि तीन होमगार्ड जवान वहां पर मौजूद है। तीनों एक ही बेंच पर बैठे हुए हैं, लेकिन किसी भी होमगार्ड्स जवान को इसकी भनक तक नही लगती है। वहीं महज दो कदम की दूरी पर डाटा एंट्री ऑपरेटर राजू कुमार का केबिन है जिसमें वह बैठकर मरीजों का पुर्जा बनाता है। शर्मनाक बात यह है कि वहां मौजूद तीनों होमगार्ड के जवान बेंच पर बैठकर आपस में गप्पे कर रहे हैं कि इसी दौरान एक युवक आता है और कुछ देर इधर उधर देखने के बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर के केबिन में रखे मोबाइल को निकालकर अपने पॉकेट में रख लेता है। थोड़ी देर देखने के बाद धीरे-धीरे निकलने लगता है, लेकिन उस समय तीनों होमगार्ड जवान आपस में गप्पे करते रहते हैं । किसी कि नजर उस युवक के कार्यशैली पर नहीं जाती है। कैसे होगी भलाई जहां तीन -तीन होमगार्ड जवान वहां है उसके बावजूद भी मोबाइल चोरी हो जाती है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। वही वीडियो देखने के बाद पूरे अस्पताल में उक्त युवक की पहचान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *