ठाकरे ने भाजपा को हराने के लिए ‘निडर मतदाताओं’ को सलाम किया

ठाकरे ने कहा, “भाजपा के विकल्प पर चिंता किए बगैर, मतदाताओं ने इन राज्यों में अपना जनादेश दिया और भाजपा को उखाड़ फेका। भविष्य में क्या होगा, इसका निर्णय बाद में किया जाएगा। उन्होंने (जनता) इस तरह का साहस दिखाया है।”

उन्होंने निर्भय होकर ईवीएम, धन बल, बाहुबल और ‘भाजपा का कोई विकल्प नहीं है’ की सोच के बावजूद देश को नई दिशा दिखाने के लिए चार राज्यों के लोगों की सराहना की।