ट्रैक्टर चालक ने सात वर्षीय बच्चें को कुचला, फिर शव को रोटरी से पीस-पीस कर खेत मे मिला दिया,चालक को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

जनादेश/छपरा

ट्रैक्टर चालक ने खेत मे सात वर्षीय बच्चें को कुचल दिया, फिर जब देखा कि बच्चा मर गया तो शव को रोटरी से पीस-पीस कर खेत मे मिला दिया और खेत जोत कर फरार हो गया।मृत बालक फरीदपुरा पश्चिम टोला निवासी बैजनाथ सिंह का सात वर्षीय पुत्र गोलू कुमार है।जो बुधवार की सुबह सात बजे अपने घर के पूरब का खेत जोतने के लिए टैक्टर चालक को खेत बताने गया था।बच्चा कम उम्र में ही काफी तेज तर्रार था।जिस कारण ट्रैक्टर वाले के साथ खेत जोतवाने उसके साथ चला गया।फिर जब दोपहर तक बच्चा घर नही आया तो उसके अभिभावक खोजबीन शुरू किया।तो नदी के किनारे उसका कटा हुआ हाथ मिला।फिर जब खेत मे देखा गया तो बच्चें के शव का छोटा-छोटा पीस पाया गया।

जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !

खेत मे बच्चें के शव का कान,अँगुली, कलेजा सहित लगभग 100 पीस टुकड़े पाये गये।जिसे देख ग्रामीणों में कोहराम मच गया।फिर ग्रामीणों ने उक्त सभी बाते छुपाते हुए चालक को बुलाया और पूछा कि बच्चा कहा है।चालक फरीदपुरा गाँव का ही मुकेश राय बताया जाता है।चालक ने बताया बच्चें को बसवाड़ी के पास शौच करने के लिए उतार दिया था।तब जब चालक बच्चें के शव का टुकड़ा देखा तो मौन रह गया।घटना स्थल पर पुलिस पहुँचकर पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *