Telecom: ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को अनचाही कॉल्स को रोकने के लिए 1 मई तक स्पैम बिल्डर्स इंस्टॉल करने का निर्देश दिए

जनादेश एक्स्प्रेस, दिल्ली ब्युरो:  अब 1 मई से आपके मोबाइल पर अनचाही कॉल की घंटी नहीं बज पाएगी। अनचाहे कॉल्स को रोकने के लिए ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों को 1 मई तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस स्पैम बिल्डर्स लगाने का निर्देश दिया है। ट्राई का मानना है कि इससे अनचाही कॉल्स को नेटवर्क लेबल पर ही ब्लॉक करना संभव होगा।

ट्राई का कहना है कि इसके लिए सभी टेलीकॉम कंपनियों को एक कॉमन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना होगा और सभी अनचाही कॉल करने वालों की जानकारी यहां दर्ज करना होगा। बैंक या आधार जैसे अन्य महत्वपूर्ण लेनदेन संबंधी संदेशों के लिए एक अलग सीरीज का नंबर आवंटित की जाएगी।