ट्रक की चपेट में आने से किशोरी की मौत

सीवान ।सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में उस समय कोहराम मच गया जब गांव के ही एक किशोरी की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गई। घटना सिसवन थाने के सिसवन ताजपुर मुख्य मार्ग पर ग्यासपुर मध्य विधालय के समीप करीब 7 बजे ट्रक के धक्के से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती स्थानीय निवासी महेश सिंह की पुत्री शिल्पी कुमारी(16) है। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे तुरंत इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सिसवन ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकि गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्कसो ने सिवान रेफर कर दिया।सिवान ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।मौत की सूचना पर सिसवन थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान ले गई जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।शिल्पी कि मां निर्मला देवी रोते रोते बार बार कहती हैं कि कहा गयीलू हो बेटी, फिर वे अचेत हो जाती हैं।तीन भाई बहनों मे सबसे छोटी थी शिल्पी जिसके चलते घर की दुलारी थी, शिल्पी सभी का ख्याल रखती थी।घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शिल्पी अपने परिजनों के साथ टहलने गयी थी, जब वह टहल कर लौट रही थी तभी सिसवन के तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक के चपेट में आ गई।ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया लेकिन गांव वालों ने ट्रक का पीछा कर मांझी थाने के गैरतपुर गांव के समीप पकड़ लिया लेकिन ट्रक चालक गाडी छोड़कर फरार हो गया।ट्रक जिसका नंबर 01 GA 7576 को ग्रामीणों ने सिसवन थाने के हवाले कर दिया।घटना की खबर सुनकर अस्पताल में पहुचे साहिब दरबार सेवा संस्थान के संस्थापक देवेन्द्र सिंह उर्फ बबुआ जी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिवार केप्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया और सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की बात की।

बोर्ड की परीक्षा देनेवाली थी शिल्पी

शिल्पी मुबारकपुर हाईस्कूल से इस वर्ष मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा देने वाली थी, वह पढ़ने में काफी तेज थी।