अमनौर(सारण)स्थानीय थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर सुदामा मोर के पास नीरज अलंकार ज्वेलर्स दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा रात को चोरी की घटना का अंजाम दिया गया।वही दुकानदार मालिक नागेंद्र साह अमनौर बाईपास निवासी ने अमनौर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बताया है कि दस जोड़ी पायल जिसका वजन 2 किलो,सोने का झाला,टप कील जिसका वजन 40 ग्राम एव 20 हजार नगद रुपये अज्ञात चोरो द्वारा रात को चोरी कर ली गई है।वही थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक घटनास्थल पहुँच घटना की जानकारी ली इस संबंध में थानाध्यक्ष सेपूछे जाने पर बताया कि चोरो को बक्सा नही जाएगा।और चोर जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।