बैल समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

सीवान:- रघुनाथपुर ।रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दरौली छपरा मुख्य मार्ग पर रघुनाथपुर पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान राजपुर व आदमपुर के बगीचा के बीच एक ट्रक से 31 बैल समेत तीन पशु तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना के संबंध में थाना प्रभारी संजीव कुमार रंजन द्वारा बताया गया कि सुबह रघुनाथपुर पुलिस द्वारा वाहनों जांच के दौरान सुबह 4 से 5 बजे लगभग दरौली की ओर से रघुनाथपुर की तरफ जा रही ट्रक को रोकने की कोशिश की गई। ट्रक मे बैठे तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस द्वारा उनको धर दबोचा गया व ट्रक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान देखा गया उसमें 31 बैल लादा गया था। वही गिरफ्तार धंधेबाजो से पूछा ताछ के दौरान उन लोगों द्वारा बताया गया कि पर्सी पशु नसीम अंसारी थाना जहानाबाद जिला फतेहपुर का पशु जो कानपुर से लादकर हाजीपुर के लिए ले जाया जा रहा था। वहां किसी के द्वारा इसे उतारा जाएगा वही इन तस्करों में एक चालक दो मजदूर की गिरफ्तारी की गई। जिसकी पहचान मोहम्मद अजाद गांव मठिया थाना अकबरपुर जिला कानपुर दूसरा मजदूर मोहम्मद बने गांव फतेहपुर थाना मूसानगर जिला कानपुर बताया जाता है। वही चालक की पहचान मोहम्मद सावेर गांव जेजाना थाना मुजफ्फरपुर जिला मुजफ्फरपुर बताया जा रहा है। रघुनाथपुर पुलिस द्वारा कांड संख्या 5/19 दर्ज किया गया। बहरहाल गिरफ्तार तस्करों को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया।