गृहस्वामी को बंधक बना हथियार के बल पर भीषण डकैती

ग्रामीणों से भी हुई मुठभेड़, कई लोगों को लगी गोली, आधा दर्जन से अधिक घायल, कई सन्दिग्ध गिरफ्तार

सिवान:– गुरुवार की रात्रि थाना क्षेत्र के कोहरवालिया गाँव में 20-22 की संख्या में हथियारसे लैश डकैतों ने एक पीडीएस दुकानदार के घर गृहस्वामी को बंधक बनाकर भीषण डकैती को अंजाम दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग 10 बजे जब कोहरवालिया के पीडीएस दुकानदार रामसकल नाथ तिवारी अपने वारांदे में सो रहे थे लगभग 22 की संख्या में हथियारबंद डकैत आए और उनके कनपटी पर हथियार भिड़ाकर अपने को थाने का आदमी बता दरवाजा खोलने के लिए शोर मचाने लगे।परिवार की महिलाओं द्वारा दरवाजा खोले जाने पर डकैतों ने जमकर उत्पात मचाया मारपीट की और ज्वेलरी सहित लाखों रुपये नकदी की लूट पाट की।शोरगुल सुनकर दौड़े ग्रामीणों के बीच घिरने के कारण डकैत गोलियां चलाते हुए भाग निकले। मुठभेड़ के दौरान कई ग्रामीणों और परिजनों को गोलियां भी लगी जिससे वे बुरी तरह जख्मी ही गए।परिजनों द्वारा घटना की सूचना पर मैरवा से आए पीड़ित के संबंधी ने घायलों को तुरन्त अस्पलाल पहुचाया जहाँ उनका ईलाज चल रहा है।घायलों में जहाँ रजनीश ओझा 30वर्ष को कंधे और पेट मे गोली लगी है वहीं रिखदेव कानू को पैर में छर्रा लगा है। कुन्ती देवी का बायां हाथ टूट गया तथा शशिभूषण नाथ तिवारी का शर फट गया।इधर एएसपी के निर्देश खोजी कुत्ता भी घटना स्थल पर पहुचा लेकिन अरहर के खेत के रास्ते गुठनी मैरवा मुख्य पथ पर जा कर वापिस आ गया। बताते चलें कि गुठनी पुलिस ने रातभर छापेमारी कर पूछताछ के लिए कई संदिग्धों को गिरफ्तार कर हजार में बंद कर दी है। अब देखना ये है कि गिरफ्तार संदिग्धों के निशान देही पर पुलिस कहाँ तक इस काण्ड का उद्भेदन करने में सफल हो पाती है।