284 लीटर शराब के साथ कार बरामद

सीवान ।बिहार में जहाँ एक तरफ शराब बंदी की कानून लागू कर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में नशामुक्ति का अभियान छेड़े हुए है वही दूसरी तरफ लगातार शराब का पकड़े जाना ये कहने के लिए काफी है कि शराब बंदी बस एक दिखावा बनकर रह गया है।ताजा मामला सिवान के हुसैनगंज का है जहाँ एक ऐसी गाड़ी को पुलिस ने शराब के साथ पकड़ा है जिसपे बीजेपी जिलाध्यक्ष का बोर्ड लगा हुवा था और तो इस गाड़ी पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी फोटो लगा हुआ था।आपको बतादे की सिवान के हुसेनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर में गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर के एक गाड़ी से 284 लीटर शराब जब्त कर लिया।खबर मिली थी कि ऊतर प्रदेश से शराब का एक बड़ा खेप बिहार में लाया जा रहा है।छापेमारी के दौरान टाटा सफारी में लदी 1085पीस बोतल 180 मि ली के क्रेजी रोमियो शराब बरामद की गई।गाड़ी पर बी जे पी जिलाध्यक्ष का बोर्ड लगा हुआ है जिसका नंबर यूपी 53 बी ई 0009 है और साथ मे जदयू के बैनर लगा हुआ है।