जांच के बाद पदाधिकारियों की टीम ने सौंपी रिपोर्ट

डीएम के निर्देश पर तीन दिनों तक हुई सघन जांच

प्रोत्साहन राशि के वितरण में धांधली की शिकायत पर गठित की गयी थी जांच टीम

गोपालगंज:- जिले के पंचदेवरी की सभी पंचायतों में हुई शौचालयों की जांच के बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को सौंप दी है.डीएम के निर्देश पर तीन दिनों तक जांच अभियान चला.जांच के लिए हर पंचायत में विशेष टीम लगायी गयी थी.जितने लाभुकों को प्रोत्साहन राशि भेजी जा चुकी है,उन सभी के शौचालयों की स्थिति की जांच की गयी.जांच टीम के पदाधिकारियों ने एक-एक लाभुक से पूछताछ की. नौ पंचायतों में कुल 5203 शौचालयों की जांच की गयी.जांच टीमों की मॉनिटरिंग कर रहे स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार राजीव रंजन कुमार ने बताया कि जांच में कोई गड़बड़ी नहीं पायी गयी है.प्रोत्साहन राशि को लेकर जिस तरह की शिकायत की गयी थी,जांच में उस तरह की बात सामने नहीं आयी है.जांच टीम में शामिल पदाधिकारियों ने एक-एक बिंदु पर जांच की है. जिन लाभुकों को प्रोत्साहन राशि अभी तक नहीं मिली है,उनलोगों द्वारा जांच के क्रम में शीघ्र राशि उपलब्ध कराने की सिर्फ मांग की गयी है.यह प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है.जांच टीम की मॉनिटरिंग कर रहे पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ लोग पुराने शौचालय पर भी प्रोत्साहन राशि का लाभ उठाना चाह रहे हैं.जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन पर राशि वितरण में धांधली किये जाने का आरोप लगाया जा रहा है.टीम सघनता से मामले की जांच की है.अभी तक की जांच में लाभुकों द्वारा इस तरह की कोई शिकायत नहीं की गयी है.यदि आगे भी इस तरह की बात सामने आती है तो कार्रवाई तय है.

पंचायतों में हुई इतने शौचालयों की जांच

पंचायत शौचालयों की संख्या
बनकटिया 657
भगवानपुर 697
खालगांव 844
कोईसा 315
मगहिया 957
महुअवा 353
मझवलिया 318
सेमरिया 533
सिकटिया 529