नये बर्ष को लेकर यूपी बिहार बॉर्डर व दियारा इलाके में बिशंभरपुर पुलिस की सघन तलाशी

शराब माफियाओं में मचा हड़कंप, जब पुलिस ने चलाया कोबरा ऑपरेशन

गोपालगंज:- पुलिस अधीक्षक के निर्देश व नये वर्ष को लेकर विशंभर पुर पुलिस अधिकारी कैलाश कुमार एएसआई जनार्दन राय विनोद साह छोटेलाल पासवान पुलिस की तीन टीमें यूपी बिहार के बॉडर व दियारा इलाके में पुलिस ने कोबरा ऑपरेशन चलाया गया यूपी के तरफ से आने वाले हर शख्स की जांच की गयी इसके अलावा चार पहिया दो पहिया वाहनों की सघन तलाशी ली गई बैग झोला डिक्की गाड़ी की कागजात इंसुरेंस हैमलेट ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई साथ ही गंडक नदी के रास्ते शराब की तस्करी रोकने को लेकर काला मटिहनीया से विशम्भपुर तक पुलिस मुस्तैद रही पुलिस की तलाशी से इलाके में हड़कंप मचा रहा पुलिस अधिकारी कैलाश कुमार ने बताया शराब तस्करी रोकने व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष तलाशी व कोबरा ऑपरेशन चलाया जा रहा है जो लगातार अभियान के तहत जारी रहेगा।