कोचिंग कर लौटते समय साथियों द्वारा चाकु से हमला , हमले मे युवक की मौत 

गोपालगंज:- इन्दौर में कोचिंग कर डेरा लौटते समय साथियों द्वारा चाकु से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।थावे थाना क्षेत्र के विशम्भरपुर निवासी उपेंद्र सिंह ने बताया कि मेरे बड़े भाई श्रीभगवान सिंह इंदौर में टायर फैक्टी में लगभग 20 वर्षो से काम करते हैं।उन्होंने बताया कि उनका दूसरा पुत्र रितिक कुमार सतरह वर्षीय बीए पार्ट वन का छात्र कोचिंग कर अपने डेरा लौटते समय उसका चार साथी ने चाकू से पेट मे हमला कर मौत के घाट उतार दिया।जबकि रितिक के बडे भाई रितेश कुमार इंजियरिंग का तैयारी करता है।मृतक के चाचा उपेंद्र सिंह ने बताया कि मेरे बड़े भाई श्रीभगवान सिंह द्वारा फोन से इस घटना की सूचना दी कि रितिक कुमार की हत्या कर दी गई है।