डॉक्टर के रोल में दिखेंगे गुरुजी,करेंगे छात्रों का नेत्र परीक्षण

पहले विशेषज्ञों से लेंगे प्रशिक्षण,फिर करेंगे नेत्रों की जांच

बिहार शिक्षा परियोजना ने जारी किया निर्देश

गोपालगंज:- अब गुरुजी स्कूलों में डॉक्टर के रोल में दिखेंगे.गुरुजी द्वारा खुद ही छात्रों का नेत्र परीक्षण किया जायेगा.इसे लेकर बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा निर्देश जारी किया गया है.राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग तथा प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के आदेश के आलोक में सभी प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों के नेत्र परीक्षण के लिए नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा.विशेषज्ञ डॉक्टर गुरुजी लोगों को नेत्र परीक्षण से संबंधित टिप्स देंगे.इस प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालय से प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों की सूची मांगी गयी है.इसके लिए डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान,गोपालगंज द्वारा पत्र निर्गत कर सभी बीईओ को निर्देशित किया गया है.डीपीओ द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि निर्धारित समय में वैसे शिक्षकों की सूची उपलब्ध करा दी जाये, जिन्हें छात्रों के नेत्र परीक्षण के लिए प्रशिक्षित किया जाना है.इन सभी शिक्षकों की सूची राज्य कार्यालय को भेजी जायेगी.इसके बाद निर्धारित तिथियों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा इन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा.प्रशिक्षण प्राप्ति के बाद ये सभी शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में छात्रों का नेत्र परीक्षण करेंगे तथा इसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपेगे.इस रिपोर्ट के आधार पर छात्रों की दिव्यांगता की जांच होगी तथा संबंधित सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.

क्या कहते हैं अधिकारी
सभी प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों से शिक्षकों की सूची मांगी गयी है.सूची प्राप्त हो जाने के बाद नेत्र परीक्षण हेतु शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा.

अनिल कुमार द्विवेदी
डीपीओ,प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान,गोपालगंज