बीडीओ ने विदेशी टोला मे चलरहे योजनाओ का किया जांच

गोपालगंज:- जिले के प्रखंड के विदेशी टोला पंचायत अंतर्गत चलरहे सभी योजनाओं के अभिलेखों का जांच शुक्रवार के दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमन सिंह द्वारा किया गया। जांच के बाद उन्होंने बताया कि पंचायत के नली गली के पांच और नल जल के दो योजनाओं की संचिकाओं का गहन निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि योजना में आपूर्तिकर्ता नीरज कुमार द्वारा विदेशी टोला पंचायत के वार्ड 11 और 13 में नलजल कार्य करने के लिये 8- 8 लाख की राशि वार्ड सचिव और अध्यक्ष द्वारा दिया गया था लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नही हुआ है। शुक्रवार के दिन बीडीओ द्वारा निदेशित किया गया कि एक सप्ताह के अंदर कार्य को पूर्ण कराये अन्यथा उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी। साथ ही अन्य सचिव और वार्ड सदस्य के समक्ष नली गली और नल जल संचिकाओं का त्रुटिमार्जन करने हेतु सामूहिक रूप से सुधार कर निदेशित किया गया कि तीन दिनों के अंदर जिला पदाधिकारी के आदेश का अनुपालन करते हुए प्रगति प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय में समर्पित करेंगे। साथ ही योजना पंजी, पासबुक छायाप्रति , प्रपत्र 10 और प्रपत्र 11 एवं प्रशासनिक स्वीकृति का अलग से प्रतिवेदन बनाकर कार्यालय में जमा करेंगे। साथ ही उन्होंने कनीय अभियंता रितेश राज को निदेशित किया कि योजनाओं का भौतिक निरीक्षण के प्रगति प्रतिवेदन यथा शीघ्र प्रखंड कार्यालय में जमा करेंगे।