गोपालगंज:–. सदर एस डी ओ वर्षा सिंह ने सिधवलिया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बी डी ओ कार्यालय सी ओ कार्यालय एम ओ कार्यालय और सी डी पी ओ कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्य गति धीरे होने पर कर्मचारियों को फटकार लगाई वंही सी डी पी ओ कार्यालय में बाहरी लोगों को देख उन्हें जमकर फटकार लगाई.निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कैंटीन का भी निरीक्षण किया. एम ओ कार्यालय में ताला लटका देख उन्होंने बी डी ओ से इसका कारण पूछा. बी डी ओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि एम ओ का वी सी होने के कारण आज वो नही आये हैं इसपर उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि कार्यालय तो खुला होना चाहिए.उन्होंने प्रेस को बताया कि मुख्य रूप से वो बुंचेया पंचायत के वार्ड 11 के आंगनबाड़ी में सेविका चयन की जांच के लिए आई थी. उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में वो चयन गलत पाया गया जिसे रद्द कर दिया गया है उस वार्ड में पुंन सर्वे कर चयन कराया जाएगा.