नव वर्ष के दिन पाकेटमारों की रही बल्ले बल्ले

गोपालगंज:- ऐतिहासिक दुर्गामंदिर थावे परिसर में नववर्ष के मौके पर हजारो श्रद्धालुओं ने माता के दरबार मे दर्शन पूजन किया। पूजा के दौरान भीड़ में पाकेटमारों की भी चांदी रही। पाकेटमारों द्वारा कई लोगो के पर्स, मोबाइल और गहने पर हाथ साफ कर दिया गया। सिवान जिला के एक महिला दर्शनार्थी के गले से सोने का चैन खीचते एक महिला चोरनी पकड़ ली गई जिसे पीड़ित महिला ने महिला सिपाहियों के हाथ सौप दी । महिला चोरीन फुलवरिया थाना की बथुआ बाजार निवासी रामधनी गोंड़ की पत्नी पानपति देवी बताई जाती है जो महिला सिपाही के गिरफ्त में थी। वही सिवान जिला के जीबी नगर थाना के दरोगा ललन कुमार की मोबाइल भी उच्चको ने उड़ा दिया। महमदपुर थाना के सिधवलिया निवासी निभा कुमारी का माइक्रोमैक्स का मोबाइल , बैकुंठपुर थाना के गंहारी निवासी विनोद कुमार के एमआई मोबाइल के साथ मोतिहारी जिला के ढाका थाना के करमावा निवासी चितरंजन कुमार मिश्र के सैमसंग मोबाइल जे 7 और बरौली थाना के भड़कुइया निवासी राकेश कुमार की पत्नी पुष्पा देवी का पर्स पर पाकेटमारों ने हाथ साफ कर दिया।