गोपालगंज:- जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के असंदापुर बाजार से रविवार की देर रात हुए पिकअप चोरी मामले में तीन लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में पिकअप मालिक मोहम्मद रियाजुद्दीन के आवेदन पर पिकअप के साथ पकड़ा गए चोर कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा गांव निवासी विनोद कुशवाहा, उसके साथी गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के कांकडकुंड गांव निवासी नीरज सिंह और उसके भाई धनंजय सिंह के विरुद्ध पिकअप चोरी की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है। रविवार की देर रात असंदापुर गांव के मोहम्मद रियाजउद्दीन के घर के बाहर खड़ी उनकी पिकअप गाड़ी को चोरों द्वारा चोरी कर लेकर भागा जा रहा था। पिकअप के चालू करने की आवाज सुनकर जगे पिकअप मालिक मोहम्मद रियाजउद्दीन द्वारा दूसरे गाड़ी से पिकअप लेकर भाग रहे चोरों का पीछा किया गया था। पीछा कर रहे ग्रामीणों द्वारा थाना क्षेत्र के डोरापुर के पास पिकअप चुरा कर भाग रहे एक चोर को पिकअप के साथ पकड़ा गया था।जिसे ग्रामीणों द्वारा बाद में पकड़े गए चोर को पुलिस को सौंप दिया था। घटना के दौरान पकड़े गए चोर के दो अन्य साथी भागने में सफल रहे थे। पकड़े गए चोर की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा गांव निवासी विनोद कुशवाहा के रूप में किया गया था।पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार चोर द्वारा पिकअप चोरी में अपने दो अन्य साथियों की संलिप्ता स्वीकार की थी। मामले में पिकअप मालिक मोहम्मद रियाजउद्दीन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी विनोद कुशवाहा को जेल भेज दिया गया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।