गोपालगंज:- सोमवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर थावे थाना के एएसआई रामकुमार रंजन ने एक बोलेरो से 22 कार्टून शराब जब्त करते हुये चालक सहित बोलेरो पर सवार दो अन्य ब्यक्तियों को भी गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि थाना के रास्ते मीरगंज की तरफ शराब लदी गाड़ी की सूचना मिली उसी दौरान थाना के सामने एएसआई रामकुमार रंजन सहित बीएचजी के जवान वाहन जांच शुरू कर दिये । थोड़ी देर में दुर्गामंदिर गोलम्बर की तरफ से एक वाहन आती दिखाई दी। जिसे टॉर्च की रोशनी से इशारा कर गाड़ी रोकने का इशारा किया गया। गाड़ी की रोशनी में पुलिस देख चालक गाड़ी खड़ी कर भागने लगा। उसी दौरान मौजुद पुलिसकर्मियो ने चालक को दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस ने गाड़ी में बैठे दो ब्यक्तियों को भी अपने कब्जे में कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बोलेरो चालक उप कुशीनगर जिला के तरैया सुजान थाना के कोइन्हा निवासी शंकर यादव का पुत्र जितेंद्र यादव बताया जाता है। जबकि बोलेरो में सवार दिलीप कुमार निवासी शिवराज पुर और दानियाडी निवासी ललन यादव का दस वर्षिय पुत्र राकेश यादव थाना तरैया सुजान , कुशीनगर , उत्तरप्रदेश के बताया जाता है। उन्होंने बताया कि गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी में रखा 22 कार्टून क्रेजी रोमियो शराब प्रति 180 एमएल कुल 190 लीटर बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक द्वारा बताया गया कि बोलेरो गाड़ी उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिला के तरैया सुजान थाना के कोईनाहा निवासी प्रमोद यादव का बताया जाता है। उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत बोलेरो सहित शराब को जब्त कर चार लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुये गिरफ्तार तीनो लोगो को मंगलवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Related Posts

शॉर्ट्स पहने शख्स पहुंचा बैंक, SBI ने कहा- फुल पैंट पहनकर आओ तभी मिलेगी एंट्री
जनादेश/नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक ब्रांच ने एक शख्स को बैंक के अंदर आने से इसलिए मना…
Share this:

4 दशक बाद BJP के चुनाव चिन्ह पर सवाल? कोर्ट पहुंचा मामला
जनादेश/नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी की पहचान अब उसका चुनाव चिह्न कमल है। पिछले 4 दशकों यानि 40 सालों से…
Share this:

Samsung Galaxy M12 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
जनादेश/नई दिल्ली: Samsung कंपनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M12 लॉन्च किया है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में…