जनादेश/बेतिया। पश्चिम चम्पारण बेतिया जिला के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत 44वी वाहनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने शिकारपुर थाना क्षेत्र के कोइरगाँवा चौक के पास पांच किलो चरस के साथ एक तस्कर को दबोच लिया है। सशस्त्र सिमा बल 44वी वाहनी के हवाले से खबर है कि सोमवार की शाम एक तस्कर तस्करी के समान को लेकर जाने की सूचना मिली। सूचना पर कोइरगाँवा चौक पर नाका डाल कर तलाशी अभियान चलाई गई। इसके दौरान मोटरसाइकिल से चरस लेकर जा रहे, मझौलिया थाना क्षेत्र के रामनगर, बनकट निवासी सुभाष कुमार गिरी को पांच किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद चरस का अंतराष्ट्रीय मूल्य डेढ़ करोड़ रूपये आंकी गई है। तस्करी में प्रयुक्त पुरानी मोटरसाइकिल जिसकी कीमत पन्द्रह हजार आंकी गई है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ जारी है।
