देश का सबसे बड़ा पहला डबल डेकर पुल निर्माण कार्य का हुआ कार्यारंभ

👉डीडीसी ने भूमि पूजन एवम नारियल फोड़ कर किया विधिवत शुरुआत।

छपरा:- बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड एवम केंद्रीय सड़क निधि के तहत सारण जिला अंतर्गत छपरा शहर के गांधी चौक से नगरपालिका चौक के लिए फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य की आज हुई है शुरुआत
फ्लाई ओवर का सबसे ऊपरी डेक के रैम्प का शुरुआत भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक की ओर लगभग 450 मीटर की दूरी पर स्थित ए वी एस स्कूल के निकट से होगा
3250 मीटर लम्बा यह डेक गांधी चौक एवम नगरपालिका चौक होते हुए बस स्टैंड तक जाएगा जिसका प्रयोग सिवान की ओर से भिखारी ठाकुर चौक होते हुए आरा,हाजीपुर,पटना आदि जाने के लिए किया जा सकता है।

जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !

वही फ्लाई ओवर का निचला डेक के रैम्प की शुरुआत पुलिस लाइन के समीप स्थित पंचवटी हनुमान मंदिर के निकट से होगा 2500 सौ मीटर लम्बा यह डेक गांधी चौक एवम नगरपालिका चौक होते हुए राजेन्द्र सरोवर के निकट तक जाएगा जिसका प्रयोग आरा,हाजीपुर पटना की ओर से आने वाले वाहन छपरा समाहरणालय ,बस स्टैंड सिवान जाने के लिए कर सकते है इसके अतिरिक्त गांधी चौक पर इस निचले डेक से 300 मीटर लम्बा एक अतिरिक्त रैम्प गरखा ,मुजफ्फरपुर की ओर वही प्रस्तावित है इसी प्रकार नगरपालिका चौक से 300 मीटर लम्बा एक रैम्प समाहरणालय की ओर भी प्रस्तावित है
वही आज के इस निर्माण कार्य के शुभारंभ में पहुचे सदर एसडीओ लोकेश मिश्र एवम छपरा के उप विकास आतुक्त रौशन कुशवाहा ने विधिवत नारियल फोड़ कर कार्य आरंभ किया ।