सीवान/हसनपुरा ।हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खराटी गांव में सोमवार की अहले सुबह एक महिला की हत्या कर शव को पास के पोखरे में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है।मृत महिला की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के ख़राटी गांव निवासी जितेंद्र यादव की 35 वर्षीय पत्नी लालसा देवी के रूप में हुई। घटना के बारे में मृत महिला की पति ने बताया की सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे मेरी पत्नी शौच के लिए बाहर गई हुई थी और मैं साढ़े पांच बजे पास की पोखरे में (करीब 200 मीटर) शौच को गया तो देखा कि मेरी पत्नी का शव पोखरे के किनारे पड़ा हुआ है जिसे देख कर मैं सुन्न हो गया और रोने चिल्लाने लगा।रोने की आवाज सुन शौच को जा रहे कुछ गांव के लोग इकट्ठा हो गए तथा हत्या की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।मृत महिला के तीन बच्चे हैं जिनमें दो लड़की और एक लड़का है।तीनों बच्चे कनक कुमारी 11 वर्ष, छोटी कुमारी 6 वर्ष तथा लड़का आदित्य कुमार यादव रो-रोकर कहे जा रहे थे कि अब हम किसको मम्मी कह कर पुकारेंगे।मृत महिला की पति हार्ट के मरीज है,वह भी अपनी पत्नी को देख-देख कर रोये जा रहे थे।इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की आंखो में आंसू आ गए और ग्रामीण मृत महिला के परिजनों को समझा-बुझा कर चुप करा रहे थे।इस निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया तथा पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा फैल गया। वहीं मृत महिला के बच्चों के चीत्कार सुन मौके पर मौजूद सभी लोगो की आंखे भर गई।मृतका के परिजनों द्वारा शव को हुसैनगंज-गोपालपुर मुख्य पथ पर रख दोषियों को पकड़ने की मांग पर अड़े रहे।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुच हत्या की शिनाख्त में जुट गए तथा उन्होंने बताया कि महिला की ब्लेड से गर्दन और कलाई की नस को काट निर्मम हत्या कर पास के पोखरे में शव को फेका गया है।तहकीकात जारी है जल्द ही दोषियों को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।साथ ही थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि हत्यारों की पहचान के लिये छपरा से डॉग स्क्वायड टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।मगर डॉग स्क्वायड टीम ने बताया कि शव को बहुत आदमी ने छू लिया है इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता है।
मृतक के घर नेताओं का पहुंचना शुरू
मृत महिला की निर्मम हत्या को सुन भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने घटनास्थल तथा मृत महिला की परिजनों से मिल सांत्वना व्यक्त किया एवम् दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया।साथ ही घटना की सूचना मिलते ही राजद के रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव ने मृत महिला के बच्चे व परिजनों से मिल ढाढस बांधा तथा सांत्वना व्यक्त किया।