सीवान/मैरवा ।गुठनी थाना क्षेत्र के सोहगरा घाट के रहने वाले अधेड़ की जंगली सुअर के हमले में मौत हो गया है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोहगरा घाट निवासी गोपाल साहनी(40)बर्ष अपने ससुराल दरौली थाना क्षेत्र के नारायणपुर में रहकर मछली पकड़ने का काम करता था। ग्रामीणों ने बताया कि दरौली के दियारा में बुधवार की देर रात मछली पकड़ने गए गोपाल साहनी पर जंगली सुअर ने अचानक हमला कर दिया।जिसमें गोपाल बुरी तरह घायल हो गए।परिजनों ने बताया कि मछली पकड़ने गए दूसरे लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर नदी में कूद गए।वही गोपाल साहनी को पेट,पीठ व सर में गंभीर चोट लगने से वही अचेत हो गए।परिजन उनको दरौली पीएचसी लाये जहाँ डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उसे सिवान रेफर कर दिया।गुरुवार की रात अचानक तबियत बिगड़ने पर सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाते समय रास्ते मे ही गोपाल साहनी की मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।मौत की सूचना मिलते ही बीडीओ धीरज कुमार दुबे,थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, सीओ विजय तिवारी सीआई तारकेश्वर पांडेय पीड़ित के परिजन से जाकर मिले तथा उनलोगों का ढांढस बंधाया तथा आश्वासन दिया।
Related Posts

दक्षिण चीन सागर के दावों के लिए चीन ने अपनाए नए हथकंडे
जनादेश/डेस्क: भारत दक्षिणी चीन सागर को एक तटस्थ जगह मानता रहा है और इसे बरकरार रखने का समर्थन करता है।…
Share this:

पाकिस्तान के बहावलनगर में बड़ा धमाका, 3 लोगों की हुई मौत, 50 से अधिक हुए जख्मी
जनादेश/इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बहावलनगर में मुहर्रम के दौरान बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके में 50 से ज्यादा लोगों के जख्मी होने…
Share this:

सहारनपुर : बसपा एमएलसी और पूर्व एसडीएम समेत 11 पर मुकदमा
जनादेश/सहारनपुर: बसपा एमएलसी और पूर्व एसडीएम समेत 11 पर मुकदमा कायम किया गया है। कानूनगो की तरफ से कायम मुकदमे…