बिशंबरपुर ने जीता डुमरी प्रीमियर लीग का खिताब

सीवान/सन्नी वर्मा ।जिले के तरवारा प्रखंड के डुमरी परिसर के खेल मैदान में चल रहे छठवे डुमरी प्रीमियर लीग के रोमांचक फाइनल मे विशंबरपुर की टीम ने गोपालगंज को 5 विकेट हराकर खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले के लिए मुख्य अतिथि के रुप में सिवान इम्तेयाज अहमद और टूर्नामेंट के अध्यक्ष मेराज अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया।गोपालगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए जवाब में खेलने उतरी बिशम्बर पुर की टीम 13.4 बॉल में 5 विकेट खोकर 104 रन बना कर मैच को जीत लिया। इस मैच को ऑनलाइन सीवान एक्सप्रेस पर यूनुस अली और मेराज के द्वारा चलाया जा रहा था।मौके पर इम्तियाज, सरफराज आलम,मेराज अहमद, आशिक अली, असरार आलम,आजाद आलम,फतेह आलम, जुनेद आलम, आलम अब्दुल्लाह साहिद, लारा ,जमशेद ,राजू, फैशल अहमद अमजद बॉस लक्की,कैफ,अजय भाई, इनायत मुस्तफा,इफ्तेखार,उपस्थित थे।