युसूफ हत्याकांड में छह नामजद समेत चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

सीवान ।मो शहाबुद्दीन के करीबी एवं प्रतापपुर निवासी मो यूसुफ हत्याकांड मामले में मो कैफ उर्फ बंटी,मो क्यूम उर्फ स्टार,रौनक, इस्माइल, मकबुल उर्फ बिल्ला, संदीप कुमार पर रविवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।मृतक मो युसूफ के दादा शेख हातिम ने नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने आवेदन में कहा कि बंटी और उसके साथी मो युसूफ को घर से लेकर अपने साथ ले गये थे।मो कैफ उर्फ बंटी पर पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में भी शामिल रहने का आरोप है।मो कैफ को भी सीवान के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन का करीबी माना जाता है।सभी नामजद आरोपियों के ऊपर हत्या,लूट एवं रंगदारी के मामले दर्ज है। पुलिस के छापेमारी के बाद से सभी आरोपी फरार है। सीवान नगर थाना प्रभारी का कहना है कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी किया जा रहा है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा। आपको बता दें कि शहर के टाउन थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला में शुक्रवार की रात अपराधियों ने राजद के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे मो युसूफ के सीने में कार्बाइन से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद उसके समर्थकों ने सदर अस्पताल में जमकर नारेबाजी और हंगामा किया था। इसके बाद इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए डॉग स्क्वायड टीम को छपरा से बुलाया गया था। स्क्वायड टीम में सिपाही रैंक का डॉग (कंग) ने जांच के दौरान दखिन टोला मुहल्ले से इस्माईल उर्फ रौनक खान के मकान से देशी कट्टा को खोज निकाला था।