36 घंटे से बिजली गुल ग्रामीण परेशान

सिवान:- आंदर प्रखंड के दर्जनों गांव में लगातार 36 घंटे से बिजली नहीं होने के चलते सभी ग्रामीण परेशान है। बिजली नहीं रहने के कारण लोग अंधेरे में रहने को विवस है।कई गांवों में लगातार बिजली कटौती से लोग काफी परेशान हैं। चन्दन कुमार,नंदलाल,अरविंद कुमार, भोला कुमार, सोनू कुमार,रविंद्र कुमार, लक्ष्मण साहनी, सुधीर कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि इसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी इसकी मरम्मत नही किया जा रहा है।प्रखण्ड के जयजोर,कांधपाकड,गहिलापुर आसाव,सहसराव सहित दर्जनो गांव के लोग का कहना है कि बिजली 36 घंटो से नही आई है।बिजली विभाग के कर्मियों का कहना है कि रघुनाथपुर से सप्लाई बंद होने से बिजली नही दिया जा रहा है।जैसे ही फीडर में बिजली मिलने लगेगा लोगो की असुविधा दूर हो जायेगी।