पिता ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई

सीवान/सन्नी ।गुठनी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में गुरुवार को दहेज के लिए विवाहिता की हत्या मामले में पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराया है।थाने में दिए हुए आवेदन में मृतका के पिता नरसिंह प्रसाद ने कहा है कि उसकी पुत्री की शादी के 2016 को लक्षमण जैसवाल के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था।ससुराल पक्ष के लोग दहेज में भोरे स्थिति जमीन और स्कोर्पियो की मांग करते थे। पिता का कहना है कि जब मेरी बेटी इसका विरोध करती तो उसके साथ मारपीट किया जाता था।पिता का कहना था कि उनकी बेटी को हमेशा से ही ससुराल वाले मारपीट करते थे।पिता ने आवेदन में ससुर रामनाथ जैसवाल,लक्षमण जैसवाल,भरत जैसवाल,कृष्णा जैसवाल,मंजू देवी,जगदीश जैसवाल,दीपिका देवी,गुड्डी कुमारी को अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जमीनी जाँच किया जा रहा है।पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर दो लोगो को जेल भेज दिया गया है।