ट्रक चालक की लापरवाही से पुलिया ध्वस्त,यातायात पूरी तरह बंद

सीवान/गुठनी ।थाना क्षेत्र के पचनेरुई गांव के समीप बुधवार की सुबह ओवरलोड ट्रक के चढ़ने से पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह सड़क निर्माण के लिए बालू लदे ट्रक जैसे ही पचनेरुई पुलिया को पार किया की आधे हिस्से से पुलिया टूट गया।जिसमें ड्राइवर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया टूटने की आवाज सुनकर लोग दौड़ कर पहुंचे जिसके बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया।ट्रक पर बालू छपरा से आ रहा था। लोगों ने बताया कि पुलिया के टूटने से दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है।इस सड़क से रेवासी,पचनेरुई,जमुआव, जतौर,चकिया,भगवानपुर के बीच यातायात पूरी तरह बंद हो गया है।पुलिस संवाद प्रेषण तक मौके पर नहीं पहुंची थी।