डीआईजी ने मैरवा थाने का किया औचक निरीक्षण 

सीवान/मैरवा ।डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने बुधवार की दोपहर मैरवा थाने का निरीक्षण किया। डीआईजी के साथ निरीक्षण के दौरान सीवान के एएसपी कांतेश कुमार मिश्र मौजूद थे।डीआईजी के निरीक्षण को लेकर पुलिस प्रशासन सुबह से ही मुस्तैद था। मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार तथा गूठनी, दरौली, नवतन तथा मैरवा थाने के थानाध्यक्ष मौजूद थे। अपने निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने थाने की स्थिति तथा लंबित मामलों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जनवरी माह से मई माह तक के लंबित मामलों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।निरीक्षण का कारण पूछे जाने पर डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि उनके निरीक्षण का उद्देश्य इंस्पेक्टर के कार्यालय का निरीक्षण तथा सन 2001 से 2013 तक के केशों के निष्पादन को लेकर है। मैरवा में तीन दिनो में दो हत्याओं के मामले में पुलिस की प्रगति के बारे में उन्होंने कहा कि ज़मीनी विवाद को लेकर बताया कि गिरफ़्तारी का प्रयास चल रहा है। दुर्घटना विवाद से सम्बंधित है जिसका मैं रिव्यू कर रहा हूँ। एएसपी और अन्य टीम भी छापेमारी कर रही है। जल्द से जल्द आरोपी समर्पण करेंगें।मैरवा के तितरा के तरफ़ अपराध की बढ़ रही घटना को लेकर उस तरफ़ पुलिस चौकी बनाए जाने की बात कही।