सीवान/हसनपुरा:- हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा स्थित बीआरसी कार्यालय परिसर में सोमवार को हसनपुरा उपमुखिया का चुनाव उप समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की उपस्थिति में तथा प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।निर्वाची पदाधिकारी पंचायत सह बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह के समक्ष वार्ड संख्या 5 के वार्ड सदस्य नंदजी प्रसाद द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।नामांकन पत्र की जांच करते हुये निर्वाची पदाधिकारी द्वारा इसे स्वीकार कर लिया गया।नामांकन हेतु निर्धारित अवधि में केवल एक ही अभ्यर्थी द्वारा नामांकन करने के पश्चात पदाधिकारी द्वय द्वारा नंदजी प्रसाद को हसनपुरा उपमुखिया पद के लिये निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई।उसके पश्चात नव निर्वाचित उपमुखिया को निर्वाचन प्रमाण पत्र देते हुये उन्हें पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।उपमुखिया के चुनाव में पंचायत राज हसनपुरा के कुल16 वार्ड सदस्यों में 11 वार्ड सदस्य शामिल हुये।मौके पर पंचायत सचिव म. नसरुल्लाह,अब्दुल रहमान अंसारी,मुखिया चंदा खातून,मुखिया प्रतिनिधि छोटे इकबाल,वार्ड सदस्यों में मेहदी हसन,राजेन्द्र चौधरी,कृष्णा जी शर्मा,जैबुन निशा,ध्रुवपति देवी,सरवरी खातून, राजू चौधरी,सुशीला देवी,दुर्गावती देवी सहित अन्य उपस्थित थे।