यात्रियों की सेहत से खतरनाक तरीके से खिलवाड़ कर रही रेलवे
👉वैशाली समेत 4 ट्रेनों के पैंट्री कार का लाइसेंस होगा रद्द ।
👉 अधिकारीयों की जांच मे पाया गया की कुछ ट्रेनों मे यात्रियों को काफी घटिया खाने-पीने वाले सामग्री परोसा जा रहा है।
सारण:- पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्टेशन से होकर गुजरने वाली तीन सुपरफास्ट समेत चार ट्रेनों के पैंट्री कार का लाइसेंस रद्द किया जाएगा ।इससे संबंधित प्रस्ताव सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम ने आइआरसीटीसी को भेजा गया है।रेल मंत्री के निर्देश पर 4 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक चारों ट्रेनों की पैंट्री कार की जांच कराई गई।और इस जांच में बड़े पैमाने पर अनियमितता पाई गई है।जिसमें वैशाली सुपरफास्ट स्वतंत्रता सेनानी बिहार संपर्क क्रांति आदि शामिल है।जांच के दौरान रेलवे अधिकारियों ने पाया कि पैंट्री कार में यात्रियों को परोसा जा रहा खाना काफी घटिया किस्म का है और यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
ब्रांडेड वस्तुओं से खाना बनाने के बजाय लोकल सामान से खाना बनाने और पैंट्री कार में व्यापक गंदगी साथ ही बोतल बंद पानी से खाना बनाने के बजाय नल के पानी से खाना बनाने और खाना बनाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में पानी रखने का मामला भी सामने आया है।रेलवे मैन्युअल के मुताबिक यात्रियों को ब्रांडेड खाद्य सामग्री से भोजन तैयार कर यात्रियों को परोसना है लेकिन यहा इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है।
जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !
और मनमाने ढंग से पैसे वसूला जाता है यात्रियों से।ये अनियमितता पाए जाने के बाद रेलवे प्रशासन ने अविलंबएक्शन लेने का फैसला किया है।