लियो क्लब के द्वारा स्वामी विवेकानंद पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
Posted on
छपरा:- स्वामी विवेकानंद जी की 156वीं जयंती की पूर्व संध्या पर स्थानीय रॉयल गार्डेन छपरा में अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायन्स इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा स्वामी विवेकानंद पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में क्लब की ओर से सारण के गणमान्य पत्रकारों को प्रस्श्ती पत्र, मोमेंटो एवं सम्मान वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी ने विवेकानंद जी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं एवं बताया कि किस प्रकार से उन्होंने एक विद्वान के रूप में अपने आप को पुरे विश्व में स्थापित किया । साथ हीं उन्होने लियो क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि पत्रकारों के सम्मान के लिये यह एक बेहतर दिन है क्युंकि विवेकानंद जी एक प्रसिद्ध लेखक भी थें ।मौके पर मौजुद वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद डॉ एच के वर्मा जी ने भी कहा कि विवेकानंद जी की जयंती पर पत्रकारों को सम्मानित करना लियो क्लब के युवा सोच को दर्शाता है एवं विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणास्रोत भी रहें हैं । सच में यह एक सराहनीय पहल है ।
जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !
वहीं अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव जी ने सभी पत्रकारों का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि पत्रकारिता हमारे लोकतंत्र की चौथी स्तंभ है एवं हमेशा आपसभी अपनी पत्रकारिता के माध्यम से चाहे वो प्रिंट मिडिया हो, इलेक्ट्रानिक मीडिया हो या आज के समय की सोशल मीडिया हो समाज में बने रहते हैं एवं दिन हो या रात, गर्मी हो या बर्शात आप अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहते हैं । अत: आप किसी विशेष दिवस को हीं नहीं बल्कि हमेशा सम्मान के हकदार हैं । उन्होने यह भी कहा कि पत्रकारिता समाज का एक आइना होता है जो देश – विदेश के सभी वर्ग को एक दूसरे से जोड़ कर रखता है ।उक्त मौके पर लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, लियो चेयरपर्सन लायन डा एन के द्विवेदी, जेड सी लायन ध्रुव पाण्डे, आर सी लायन एस जेड ए रिजवी, मुख्य अतिथि स्वामी अतिदेवानंद जी, डा एच के वर्मा, सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विधा भुषण श्रीवास्तव, लियो उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास कुमार, अली अहमद, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, अनुरंजन कुमार, धर्मेंद्र रस्तोगी, सोनू सिंह, संदीप सैनिहाल, सनी पठान, स्वराज सौरभ, नारायण जी, आशुतोष, प्रकाश, नीरज, लायन गणेश पाठक के साथ सभी लियो सद्स्य एवं कई गणमान्य पत्रकार मौजुद थें ।मंच संचालन लियो सोनू सिंह ने किया ।उक्त जानकारी पी आर ओ लियो आलोक गुप्ता ने दी ।
जनादेश/चंडीगढ़: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ के डीजीपी को आदेश दिया है कि पुलिस स्टेशन का कोई भी हिस्सा सीसीटीवी कैमरे की पहुंच के बाहर नहीं होना चाहिए। हाईकोर्ट ने कहा कि चाहे कोई जघन्य अपराध का दोषी क्यों न हो, उससे अमानवीय व्यवहार की अनुमति नहीं दी जा सकती। कुख्यात गैंगस्टर कौशल […]
पटनाः बिहार सरकार ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान अब मांस, मछली और अंडे की दुकानों को खुला रखने का निर्देश हर जिला के जिलाधिकारियों को दिया है। कृषि सचिव डॉक्टर एन सरवन कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण किसानों को दिक्कत हो रही है। इसलिए कृषि और कृषि से संबंधित क्षेत्र को लॉकडाउन के […]
जनादेश/मेरठ: किठौर कस्बे में हापुड़ तिराहे के पास गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज के सामने आज एआईएमआईएम प्रमुथ असदुद्दीन ओवैसी की सभा करने पहुंचे हैं। रैली को संबोधित करने से पहले व पार्षद जुबैर अंसारी के ढबाई नगर स्थित आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार के सदस्यों से मिलकर सांत्वना दी। हालांकि उन्होंने यहां मीडिया से […]
आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने शनिवार को सीएम की कुर्सी संभाली।सीएम की कुर्सी संभालने के बाद उन्होंने पिता वाइएस राजशेखर रेड्डी की तस्वीर को नमन किया। आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने शनिवार को सीएम की कुर्सी संभाली। सीएम वाइएस जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के अमरावती […]
जनादेश/नई दिल्ली: धूल विरोधी अभियान(एंटी डस्ट अभियान) के तहत बुधवार को 226 निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया। इसमें से 69 निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए लगभग 19.4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छह अक्टूबर को घोषणा की थी राजधानी में सात अक्तूबर से […]
जनादेश/नई दिल्ली: पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी के दाम भी बढ़ गए हैं। दिल्ली में गुरुवार से घरेलू पीएनजी गैस की कीमत में इजाफा करने का फैसला लिया गया है। घरेलू पीएनजी की कीमत में 1.00 रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि की गई है। इस […]