बनियापुर(सारण)।शुक्रवार की सुबह पैगम्बरपुर बड़ा चौक के समीप एलटी तार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।गनीमत रही की सुबह का समय होने के कारण ज्यादतर लोग घरों में ही दुबके थे।वरना किसी बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता।बगल में ही जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ़ आलम ‘राजू’ का आवास है।जिलाध्यक्ष ने बताया की सुबह में कुछ महिलाएं टहलने के लिये निकली थी।तभी अचानक बिजली का तार धु-धु कर के जलने लगा।जिससे महिलाये डर गई।तत्काल मामले की सूचना बिधुत बिभाग को देखकर बिधुत बिच्छेद कराया गया।

जिसके बाद सद्दाब आलम मुन्नू सहित स्थानीय लोगो की मदद से आग को बुझाया गया।तब जाकर स्थिति सामान्य हुई।हालांकि इस बीच किसी के हताहत होने अथवा किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नही है।इस दौरान एलटी तार जलने की वजह से सैकड़ो घरों में बिधुत आपूर्ति बाधित हो गई।जिससे उपभोगताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।इस संबंध में जेई पवन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की प्रथम दृष्टया पोल पर लगे बक्से में शॉट सर्किट की वजह से आग लगना प्रतीत हो रहा है।जिसे ठीक करके अबिलम्ब बिधुत आपूर्ति शुरू करने का स्थानीय मिस्त्री को निर्देश दिया गया है।