मुखिया की पहल से प्रेमी युगल का कराया आदर्श विवाह

सारण:- नगरा  प्रखंड के कादीपुर गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों के सहयोग से एक प्रेमीयुगल का आदर्श विवाह कराया गया.प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है कि कादीपुर गांव के श्री भगवान मांझी का पुत्र अर्जुन कुमार ने तथा मुकरेरा रिबिलंगज निवासी सत्येंद्र मांझी की पुत्री प्रीति कुमारी से वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !

जिसका पता जब दोनों के परिवार वालों को चला तो दोनों पक्षों की ओर से मामला काफी बढ़ गया लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों को पहल से की जिसके बाद पंचायत बुलायी गयी.पंचायत में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की सार्थक पहल के बाद दोनों को आपस में मिलाया गया.दोनो प्रेमी युगल को कादीपुर शिव मंदिर में ही आदर्श विवाह करा दिया गया.मुखिया संजय कुमार मिश्रा तथा बीडीसी शैलेश साह की अध्यक्षता में पंचायत बुलायी गयी जिसमें दोनों पक्षों के राजी खुशी से प्रेमी युगल का हिंदू धर्म रीति रिवाज से आदर्श विवाह कराया गया.